देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने शोधार्थी प्रियांक मोहन को उत्तराखण्ड में कोविड प्रबंधन में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर किए गए शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की। प्रो. सुभाष गुप्ता के निर्देशन में किए गए इस शोध में सामने आया कि कोविड काल में सोशल मीडिया ने दर्द भी दिया और दवा भी। जहाँ भ्रामक सूचनाएँ बड़ी चुनौती रहीं, वहीं सही जानकारी पहुंचाने में यही प्लेटफॉर्म उपयोगी साबित हुए।अध्ययन में 64 प्रतिशत लोगों ने माना कि राज्य सरकार ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग किया, जबकि 93 प्रतिशत ने भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। फेसबुक और व्हाट्सऐप सबसे अधिक उपयोग होने वाले प्लेटफॉर्म रहे।फाइनल डिफेंस में प्रो. गोपाल सिंह और प्रो. सुशील उपाध्याय बतौर विशेषज्ञ उपस्थित रहे। प्र...