लखनऊ, जुलाई 8 -- लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कालोनी के सेक्टर डी में सड़क पर बह रहे सीवर की शिकायत मिलने पर विधायक डॉ. नीरज बोरा मौके पर पहुंचे। स्थिति देखने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को कॉल कर फटकार लगाई। नाराज विधायक ने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। औचक निरीक्षण की सूचना पर पहुंचे कर्मियों को नालियों की साफ सफाई की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर डी कल्याण समिति के महामंत्री प्रयास सहगल, पार्षद अवधेश त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर, जलकल अभियन्ता आशुतोष, सुएज के परियोजना प्रबन्धक धर्मेन्द्र भारती रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...