नई दिल्ली, फरवरी 19 -- इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा मंगलवार रात जब मुंबई एयरपोर्ट से निकलीं तो पापाराजी ने कुछ बहुत क्यूट सा नोटिस किया। प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है। दरअसल जब प्रियंका चोपड़ा एयरपोर्ट से निकलीं तो पहले तो उन्होंने पापाराजी की आवाज सुनी और उनकी तरफ हाथ वेव करने पहुंचीं। इसके बाद उनकी कार की डिक्की में सामान लोड किया गया और एक्ट्रेस बैक सीट पर जा बैठीं। गाड़ी एयरपोर्ट से रवाना हुई और फिर थोड़ा आगे बढ़कर सड़क किनारे रुक गईं।प्रियंका के इस क्यूट अंदाज ने जीता दिल पापाराजी कुछ समझ पाते उससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने विंडो से हाथ बाहर निकाला और कुछ पैसे उस दिव्यांग भिखारी को दिए जो गाड़ी के पास घुटनों के बल चलकर आया था। प्रिंयका चोपड़ा का यह जेश्चर उनके फैंस को बहुत अच्छा लगा और अब इंटरनेट पर इस...