गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 9 -- गुरुग्राम के बहुचर्चित प्रिंस हत्याकांड मामले में गलत जांच करने वाले दो डीसएपी समेत चार पुलिसकर्मियों पर अब सीबीआई की सेशन कोर्ट में मुकदमा चलेगा। सीबीआई की निचली अदालत ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के लिए केस को सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। दूसरी ओर, सीबीआई की निचली अदालत के आदेश को चार पुलिसकर्मियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। पुलिसकर्मियों ने याचिका में कहा था कि बिना सरकार की अनुमति के कोर्ट ने मामला चलाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि चार पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार से भी अनुमति मिल चुकी है। अब इस मामले में 28 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट ने एक दिन में पूरा केस सुनने का दिया आदेश : प्रिंस हत्याकांड म...