पिथौरागढ़, दिसम्बर 24 -- बेरीनाग। गणाई गंगोली में 29 दिसंबर को होने वाली स्व. नंदन मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से प्रिंस डोबाल को अध्यक्ष, सागर पाथनी को उपाध्यक्ष, सुंदर डोबाल को कोषाध्यक्ष, ललित लोहानी को सचिव, अजय डोबाल को उप सचिव चुना गया। आयोजकों ने कहा क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधान शंभू सिद्धार्थ पांडे, राजू उपाध्याय, देवेंद्र मेहता, जसवीर डोवाल, जितेंद्र बोरा, गणेश बोरा, चंदन वाणी, प्रकाश पांडे, गिरीश बोरा, संतोष पंत, गोलू रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...