नई दिल्ली, मई 17 -- प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के तलाक की खबरें कुछ दिनों पहले काफी सुर्खियों में थी। ऐसा कहा जा रहा था कि युविका की डिलीवरी के दौरान भी प्रिंस उनके साथ नहीं थे। लेकिन अब युविका ने क्लीयर किया कि ऐसा नहीं है। युविका ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में प्रिंस, उनके साथ थे और इस दौरान प्रिंस काफी घबरा भी गए थे।प्रिंस ने कट किया अम्बिलिकल कॉर्ड दरअसल, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में युविका ने कहा, 'प्रिंस मेरे साथ थे डिलीवरी के दौरान। इन अफवाहों पर विश्वास ना करें। प्रिंस तो हमारे बच्चे के जन्म का वीडियो बना रहे थे। मैं हमेशा से चाहती थी कि वह डिलीवरी रूम में रहे मेरे साथ जब हमारा बेबी आने वाला हो। मैं चाहती थी कि प्रिंस देखे कि कैसे एक बच्चे का जन्म होता है। मैं चाहती थी कि वह देखे कि एक जिंदगी बाहर कैसे आती है और वह अम्बिलिकल कॉर्ड ...