बिजनौर, नवम्बर 28 -- मंडावर रोड स्थित मॉडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल के पीछे आवासीय परिसर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल की प्रिंसिपल के आवास में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे प्रिंसिपल डा. सीमा विश्वास की 78 वर्षीय मां अर्चना विश्वास की आग और धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। घटना से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। माडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सीमा विश्वास स्कूल परिसर के पीछे बने आवास में अपनी 78 वर्षीय मां अर्चना विश्वास के साथ रहती थीं। शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे घर के एक कमरे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय अर्चना विश्वास घर में अकेली थीं। आग लगने के बाद कमरा धुएं से भर गया। श्वांस संबंधी रोग से पीड़ित होने के कारण अर्चना विश्वास धुआं सहन नहीं कर सकीं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। बताया गया कि आग की वजह से व...