पिथौरागढ़, मई 11 -- पिथौरागढ़। खडकोट निवासी प्रियंका व उसकी बहन दिया पोखरिया ने मंगलसूत्र लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। प्रियंका व दिया को सुनारगली चौराहे पर एक मंगलसूत्र मिला। दोनों ने कोतवाली जाकर पुलिस को मंगलसूत्र सौंपा। एसआई बबीता टम्टा ने मंगलसूत्र के वास्तविक स्वामी की पूछताछ की। मंगलसूत्र ढूंगा निवासी ललिता बिष्ट का होना पाया। सत्यापन के बाद मंगलसूत्र महिला को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...