मथुरा, अक्टूबर 4 -- छटीकरा। जमीन में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर एक प्रिंटिंग प्रेस मालिक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर 16.15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर थाना जैंत पुलिस ने बीएसए रोड निवासी पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड निवासी गजेंद्र कुमार सैनी की बीएसए कॉलेज के पास सैनी कंप्यूटर एंड प्रिंटर्स के नाम से प्रिंटिंग प्रेस है। आरोप है कि लखनऊ के मटियारी चिनहट निवासी मनोज सोनी खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए गजेंद्र की दुकान पर आये। उसने प्रॉपर्टी से जुड़े विज्ञापन के फ्लेक्स प्रिंट कराने के बहाने बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे मनोज सोनी, उनकी पत्नी, बेटे और बहू ने गजेंद्र सैनी से पारिवारिक संबंध बढ़ा लिए। जुलाई 2024 के पहले...