नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर थाना क्षेत्र स्थित नीमका गांव के रहने वाले रामपाल चौधरी की बाइक शुक्रवार को खुर्जा रोड से गायब हो गई। रामपाल ने बताया कि वह खुर्जा रोड स्थित प्रिंटिंग प्रेस में पोत्री के जन्मदिन का निमंत्रण कार्ड प्रिंट कराने गए थे। जब प्रेस से बाहर आए तो उनकी बाइक पार्किंग से गायब थी। एसएचओ संजय सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...