बलिया, जुलाई 23 -- बिल्थरारोड। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित प्राथमिक विद्यालय सीयर नंबर एक पर आंगनबाड़ी की ओर से बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई और छोटे बच्चों के लिए अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष रेनु गुप्ता ने किया। इस दौरान खेलो इंडिया की सीएम अधिकारी अनामिका राय ने दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और दो शिशुओं का अन्नप्रासन्न संस्कार कराया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं में पोषक आहार किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि माताओं को चाहिए कि वे अपने बच्चों को संतुलित और पोषणयुक्त आहार दें, जिससे बच्चे कुपोषण जैसी समस्याओं से सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वंचित परिवारों को पोषक आहार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।...