उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। एबी नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शनिवार सुबह कक्षा छह की एक छात्रा प्रार्थना के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद शिक्षिका ने उसे संभाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हिरन नगर निवासी जयशंकर की 13 वर्षीय बेटी रीतिका प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह विद्यालय पहुंची थी। प्रार्थना में शामिल होने के लिए वह अन्य छात्राओं के पीछे खड़ी थी, तभी अचानक उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ी। यह देख साथी छात्राओं में घबराहट फैल गई। सूचना मिलते ही शिक्षिका अंजलि ने रीतिका को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां ईएमओ अभिषेक ने प्राथमिक जांच के बाद उसके उपचार की व्यवस्था की। डॉक्टर के मुताबिक, अब छात्रा की हालत पहले से बेहतर है और वह धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...