कौशाम्बी, मार्च 1 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के चंदवारी गांव निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर शुक्रवार को संदिग्ध दशा में लापता हो गए। उनकी कार प्रयागराज में मिली। कार के भीतर से मोबाइल भी बरामद हुआ। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चंदवारी निवासी फूलचंद पटेल एलआईसी एजेंट के साथ प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह वह घर के समीप स्थित अपने आरओ वॉटर प्लांट से कुछ रुपये लेकर निकले। देर शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की। फोन मिलाने पर रिसीव नहीं हुआ। इससे परेशान परिजनों ने संदीपन घाट थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रापर्टी डीलर का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन प्रयागराज में मिली। इस पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह प्रयागराज पहुंचे। प...