चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची द्वारा चतरा कॉलेज चतरा के प्राध्यापक शशि राम (स्वर्ण पदक विजेता) को गणित विषय में विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संकाय के अंतर्गत दर्शनशास्त्र के डॉक्टर (पीएच डी, की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपाधि यूजीसी के पीएचडी डिग्री प्रदान करने के न्यूनतम मानक एवं प्रक्रिया विनियम 2016 के तहत मई 2025 में आयोजित परीक्षा के आधार पर दी गई। उन्होंने अपना शोध हीट एंड मास ट्रांसफर विशेषताएं इन मैग्नेटो हाइड्रोडायनामिक फ्लो ऑफ ए नैनोफ्लुइड ओवर ए स्ट्रेचिंग शीट विषय पर सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह शोध कार्य डॉ भूपेश कुमार महथा, पूर्व सहायक प्राध्यापक, गणित विभाग, झारखंड राय विश्वविद्यालय, रांची के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शशि राम की इस उपलब्धि से चतरा कॉलेज एवं जिले के शैक्षणिक जगत में...