गया, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के सभागार में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मदन किशोर कौशिक के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने विधिक सेवा से जुड़ी जानकारी दी। इस मौके पर चीफ एलएडीसी मुकेश चंद्र सिन्हा, अधिवक्ता शकुंतला कुमारी, सुमन कुमारी, रविकांत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार, प्रतुल कुमार , हादी अकरम,अनिल कुमार ,हारून रशीद, उदय कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...