नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने और उसके निस्तारण को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण जागरुकता अभियान चलाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को बोर्ड रूम में बैठक की गई। प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक संदीप चंद्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की बैठक में फाउंडेशन द्वारा विस्तृत प्रस्तुति दी गई। कचरे के निस्तारण, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने, पुन: उपयोग और रिसाइकिलिंग की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...