हापुड़, मई 21 -- हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों व अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में मंगलवार को प्राधिकरण के प्रभारी सचिव और सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता, के दिशा निर्देशन में बिना माचित्र स्वीकृत कराए दो निर्माण कार्यों को सील कर दिया। प्राधिकरण की टीम मंगलवार को फ्रीगंज रोड पर आईडिया आफिस के सामने पहुंची। जहां टीम ने बिना स्वीकृत मानचित्र को संतोष और सीमा रानी के निर्माण कार्य को सील कर दिया। प्राधिकरण के अभियान में प्रभारी प्रवर्तन राकेश सिंह तोमर एवं अवर अभियन्ता अजय कुमार सिंघल व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था। प्राधिकरण के सचिव द्वारा अवैध निर्माण /विकासकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण/विकास को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्...