नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-22 डी में यमुना प्राधिकरण बनाए गए फ्लैटों में आए दिन लिफ्ट बंद होने से लोग परेशान हैं। आरोप है कि परिसर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रहीं। देखरेख के आभाव में सोसाइटी की हालत खस्ता होती जा रही है। इसको लेकर प्राधिकरण को भी पत्र लिखा गया है। सोसाइटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने बताया कि बेसमेंट में हर समय पानी भरा रहता है, जिसे संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही, लिफ्ट का रखरखाव ठीक से नहीं होता है, जिसके कारण आए दिन लिफ्ट बंद हो जाती है। ऐसे में लोगों को सीढ़ियों का सहारा लेकर ऊपर जाना पड़ता है, जिसे सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को होती है। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन प्राधिकरण द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। फ्लैटों में सीलन भी ...