नोएडा, मई 5 -- नोएडा। होम्स-121 सोसाइटी में फ्लैट की सील खोलने गई नोएडा प्राधिकरण की टीम को सोमवार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि पहले सोसाइटी में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। लोगों के विरोध के चलते टीम वापस लौट गई। इस सोसाइटी का डब्लू टावर का फ्लैट नंबर-2302 करीब करीब ढाई साल से सील है। इसके साथ बिल्डर के साइट ऑफिस को भी उस समय प्राधिकरण ने सील किया था। हाल ही में प्राधिकरण की टीम इस फ्लैट की सील खोलने गई थी। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों ने विरोध किया। लोगों ने कहा कि पहले बिल्डर से सोसाइटी में अधूरे पड़े काम पूरे कराए जाएं। इसके बाद फ्लैट की सील खोली जाए। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चक्रधर मिश्र ने बताया कि सोसाइटी में कई समस्याएं हैं, जिनको बिल्डर को दूर करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...