नोएडा, नवम्बर 27 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-37 स्थित गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर सफाई करने वाली नोएडा प्राधिकरण की गाड़ी में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर विभाग के कर्मचारी दो गाड़ी लेकर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि चालक पहले ही गाड़ी से कूद चुका था। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया। चालक ने बताया कि वह सड़क किनारे एकत्र हुई मिट्टी को गाड़ी की मदद से उठा रहा था। अचानक गाड़ी के इंजन से धुआं उ...