गाजीपुर, नवम्बर 12 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर इन दिनों गंदगी से पट गया है। केंद्र के चारों ओर गंदा पानी जमा है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगा है। जिससे मच्छरों के पनपने और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। चारदीवारी कई जगहों से टूटी होने के कारण आसपास के लोग परिसर को शॉर्टकट मार्ग के रूप में उपयोग कर रहे हैं और वहीं कूड़ा फेंक देते हैं। इससे पूरा परिसर कूड़ेदान में तब्दील हो गया है, जहां आवारा पशुओं का जमावड़ा भी आम बात है। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही ने सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी है। विडंबना यह है कि जो विभाग स्वच्छता का संदेश देता है, उसके अपने अस्पताल की स्थिति दयनीय है। इससे न केवल इलाज के लिए आने वाले मरीज, बल्कि आसपास के निवासी भी गंभीर स्व...