प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के एक लाख से अधिक प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 360 डिग्री रिपोर्ट कार्ड मिलेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के प्रस्ताव पर एससीईआरटी और राज्य शिक्षा संस्थान के विशेषज्ञों ने इसे तैयार किया है। इसी सत्र की मार्च अंत में परीक्षा के बाद प्रदेशभर के बच्चों को यह रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय क्षमता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया है। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप के अनुसार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समग्र मूल्यांकन आवश्यक है। एनईपी के अनुरूप इस समग्र प्रगति पत्र में बच्चों के श...