पिथौरागढ़, नवम्बर 10 -- पिथौरागढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन हुआ। वर्ग में स्वयंसेवकों ने संघ की गतिविधियों से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। नगर के विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कालेज जाखनी में प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर प्रचारक यशपाल ने कहा कि यह संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के बाद पहला प्रशिक्षण वर्ग है। संघ की शाखाओं के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण का कार्य किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...