पिथौरागढ़, फरवरी 6 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में द्विवर्षीय प्रशिक्षण कर रहे डीएलएड प्रशिक्षितों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। गुरुवार को प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रशिक्षितों ने सरकार से भर्ती निकालने की मांग उठाई है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि ज्ञान और कौशल का उपयोग राज्य की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में करने के लिए नई नियुक्तियां होनी जरुरी हैं। उन्होंने सरकार से जल्द विज्ञप्ति जारी करने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...