पूर्णिया, सितम्बर 28 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेलवे गुमटी पश्चिम चौहान टोला में बीती रात चोरों ने पोषाहार स्टोर रूम का ताला तोड़कर 3.5 बोरा (करीब 1.75 क्विंटल) चावल चोरी कर लिया। घटना का खुलासा शनिवार सुबह हुआ। प्रधान शिक्षक शकील अहमद ने बताया कि वे सुबह करीब 9:30 बजे विद्यालय पहुंचे तो किचन रूम का ताला टूटा हुआ पाया। जांच करने पर मिड-डे-मील के चावल के बोरे गायब मिले। इसके अलावा बर्तन और विद्यालय के अन्य सामान भी चोरी हो गए। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को सुबह 5:28 बजे लिखित आवेदन शिक्षा विभाग को दिया है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जलालगढ़ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मिड-डे-मील का चावल और सामान चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं...