सहरसा, नवम्बर 12 -- सौरबाजार। प्रखंड क्षेत्र के तिरी पंचायत के सबैला गांव में चल रहे प्राथमिक विद्यालय सबैला को रास्ता नही रहने के कारण विद्यालय में आने-जाने छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षकाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि विद्यालय जाने के लिए कई लोगों के दरवाजे व खेत खलिहानों होकर विद्यालय में पढाई करने व पढाने के लिए जाना पड़ता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पल्लवी कुमारी ने रास्ता के बीईओ व ग्रामीणों से रास्ता बनाने को लेकर पहल को कही है। इस सबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीरज नीराला ने बताया कि विद्यालय में रास्ता के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...