गोपालगंज, जनवरी 1 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामपुर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला काटकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरों ने विद्यालय के किचेन शेड और भंडार गृह का ताला तोड़कर वहां रखे सभी बर्तन, चावल समेत अन्य प्रोविजन सामग्री चोरी कर ली। घटना की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की वजह से विद्यालय की मध्याह्न भोजन योजना पूरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...