सहारनपुर, जनवरी 24 -- प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने स्कूल में रखा सामान चोरी कर लिया।अध्यापक ने तहरीर दी है। ग्राम बेगीनाजर स्थित विद्यालय के अध्यापक विनित कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि विद्यालय से चोरो ने गैस सिलेंडर, सोलर पैनल,खेल का सामान,बर्तन में भिगौना,परात व विद्यालय के जरूरी कागज चोरी कर लिए। इससे पहले भी विद्यालय में चोरी हो चुकी हैं। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र कर्णवाल व प्राथमिक शिक्षक संघ गंगोह के अध्यक्ष जसवंत सिंह व मंत्री नीरज सैनी ने विद्यालय में चोरी की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि चोर शिक्षा के मंदिरों को भी निशाना बना रहे है। जिससे अध्यापकों के आगे यह बड़ी समस्या है। उन्होंने एसएसपी से विद्यालय में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...