बस्ती, अगस्त 19 -- मुंडेरवा। स्थानीय थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसावां में बीती रात को अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर किचन में रखा गैस चूल्हा, सिलेंडर, खाद्यान्न, बर्तन सहित अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की घटना की जानकारी सुबह विद्यालय खुलने पर हुई। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मुंडेरवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी प्रधानाध्यापक किरन ने बताया कि 15 अगस्त को ध्वाजारोहण के बाद स्कूल बंद हो गया। 18 अगस्त को विद्यालय खुलने पर पता चला कि किचन सेट का ताला टूटा है तो वह आवाक रह गईं। चोरी की सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डायल 112 पर पुलिस को भी सूचना दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...