बागपत, नवम्बर 29 -- दाहा। प्राथमिक विद्यालय, पलड़ी-दो में शनिवार को नए विद्यालय गेट का उद्घाटन टीसीआईएल भारत सरकार के महाप्रबंधक सुभाष रोज्झा, अंजली सुभाष, कैनरा बैंक से सेवानिवृत्त प्रबंधक राजकुमार वर्मा, शशी वर्मा ने किया। गेट का निर्माण फ्रांस आईटी एटीओएस कंपनी के प्रबंधक पलड़ी निवासी दीपक रोज्झा ने कराया। वह वर्तमान में दुबई में कार्यरत है। इससे पहले उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट रूम के लिए तीस कुर्सियां, लाइब्रेरी अलमीरा, खेल सामग्री, विद्यार्थियों के लिए हाउस टी-शर्ट, एक स्मार्ट एलईडी टीवी, स्मार्ट रूम की संपूर्ण वॉल पेंटिंग कराई। प्रधानाध्यापक रविश कुमार, प्रेरणा, उमेश, स्वाति छिल्लर ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समर सिंह, कृष्णपाल शर्मा, शील गंगे, जयपाल राणा, वेदपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...