किशनगंज, अगस्त 12 -- बच्चों व शिक्षकों ने लगाया पौधा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरुरी दिघलबैंक। एक संवाददाता एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली तुलसिया में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक विक्रम मिश्रा के साथ सहयोगी शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान इको क्लब के सदस्यों सहित उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनना चाहिए। इससे जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण का संदेश जायेगा वहीं माताओं के प्रति सम्मान को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित आम लोगों से भी आग्रह किया कि सभी...