सासाराम, नवम्बर 20 -- दिनारा, एक संवाददाता। नटवार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौंदी में बुधवार के रात अज्ञात चोरों द्वारा किचन का ताला तोड़कर राशन सहित खाना बनाने का बर्तन चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। एसआई पिंकी कुमारी साव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय करौंदी के प्रधान शिक्षक विनोद कुमार ने विद्यालय में चोरी को लेकर आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में आवेदक ने बताया है कि बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में किचेन का ताला तोड़कर लगभग पांच क्विंटल चावल, गैस सिलेंडर, चुल्हा, बर्तन सहित कई अन्य खाना बनाने की सामग्री चुरा लिया गया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...