बागेश्वर, जुलाई 15 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐठाण में आपदा न्यूनीकरण के बारे में जानकारी दी गई। इसमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षकों ने भी आपदा के दौरान प्राथमिक उचार के महत्व के बारे में जाना। प्रशिक्षण में बताया कि घायल होने पर सबसे पहले उसे प्राथमिक उपचार दिया जाए। उपचार जितनी जल्दी मिलेगा उतनी जल्दी लाभ होगा। ओवरव्यू ऑफ एनडीआरएफ रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एनडीआरएफ ने हृदय घात होने पर उपाय, गला चौक होने पर उपाय, ब्लिडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी-नॉनइमरजेंसी, मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर तैयार करना करने की जानकारी दी। फायर एमरजेंसी के बाद, भूकंप के दौरान क्या करें, क्या ना करे यह कर के दिखाया और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया। इसमें स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने ...