कटिहार, अप्रैल 6 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमदाबाद पुलिस ने बबल बन्ना गांव निवासी तालेब उर्फ अबू तालीब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्व में हुई मारपीट के एक मामले में खट्टी भवानीपुर गांव के शंभू मंडल ने एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कराई थी। और दो लोगों को आरोपी करार दिया था। जिसमें इसमें से एक आरोपी को एसआई इंद्रमणि महतो ने तालेब उर्फ अबू तालिब को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शेष एक आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...