औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- अंबा थाना के परता गांव निवासी निशांत कुमार ने दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि 30 अगस्त को ओवरब्रिज के समीप उनका चालक हाईवा गाड़ी से सामग्री गिराकर लौट रहा था। जसोइया मोड़ के पास उक्त गाड़ी को रोक कर उसकी चाभी ले ली गई। रंगदारी के रूप में पैसों की मांग की गई। उसके बाद गाड़ी में लगे जीपीएस को हटाने का प्रयास किया। जीपीएस नहीं हटने पर गाड़ी को चतरा मोड़ के पास ले जाया गया। आरोपित वहां से फिर बाईपास के समीप अपने घर के पास ले गए। इसके बाद जीपीएस को हटा दिया गया। औरंगाबाद के दो लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। कहा कि इस मामले में आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...