गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- दिलदारनगर। नगर पंचायत दिलदारनगर में एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सेवराई तहसीलदार सुनील कुमार ने एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने बताया कि समय बहुत कम बचा है, इसलिए सभी कर्मचारी, बीएलओ और सभासद इस कार्य को सामूहिक सहयोग से प्राथमिकता से कार्य को पूरा करें। कहा कि जिन मतदाताओं के फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए हैं या जिन्हें फॉर्म नहीं मिले हैं, उन्हें तुरंत सूचित किया जाए और जल्द से जल्द फॉर्म भरवाए जाएं। इस दौरान लेखपाल और पंचायत के कर्मचारी के साथ बीएलओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...