अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या ,वरिष्ठ संवाददाता। अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी की अध्यक्षता में ई-ऑफिस प्रणाली को मंडल स्तर पर संचालित किए जाने के संबंध में मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा ई-ऑफिस संचालन के संबंध में नियमित समीक्षा की जा रही है। निर्देश दिए गए हैं की सभी विभागों में पत्रावलियों का प्रेषण ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में मंडल स्तरीय अधिकारियों को ऑफिस प्रणाली में पत्रावलियों का प्रस्तुतीकरण किस प्रकार किया जाना है के संबंध में एक संक्षिप्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। एनआईसी के प्रतिनिधि अरुण सैनी ने ई-ऑफिस के संबंध में संपूर्ण जानकारी साझा की। अपर आयुक्त ने कहा कि ई-ऑफिस के संबंध में कोई टेक्निकल दिक्कत आती है तो एनआईसी में ...