बदायूं, दिसम्बर 6 -- उसावां। देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पंडित उमाशंकर तिवारी, पंडित मुकेश चंद्र मिश्रा ने विधि विधान पूजन किया। इसके बाद देव प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया। डीजे की मधुर धुन पर शोभायात्रा में शामिल भक्त जयकारे लगाते हुये हाथों में खाटू श्याम का निशान लेकर चल रहे थे। नगर भ्रमण हनुमान गढ़ी सिद्धपीठ से शुरू हुआ। यहां से भक्त देव प्रतिमाओं को लेकर सबसे पहले प्राचीन दुर्गा माता मंदिर पहुंचे। जहां पर पूजन के बाद कस्बे की मुख्य गलियों से होते हुये होली चौक के राधेश्याम मंदिर, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, नगर पंचायत गेट चौराहा होते हुये मंगलवार नखासा बाजार में खाटू श्याम शिव मंदिर, बाला जी मंदिर से पुनः हुनमान गढ़ी सिद्धपीठ श्री श्याम मंदिर पहुंचे। यहां देव प्रतिमाओं की शोभायात्रा में आरती उतारी। भोले सिंह, पूर्व चेयरमैन धीरे...