सहरसा, फरवरी 16 -- सिमरी बख्तियारपुर। प्रखंड के रायपुरा पंचायत के हीरापट्टी गांव में सत्संग मंदिर के निकट स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्याएं सिर पर कलश रख कर शोभायात्रा में शामिल हुई। इससे पूर्व पंडित जी ने कलश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 17 फरवरी को नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं रामधुन यज्ञ होगा। मौके पर सुनील रजक, सरोज कुमार, राकेश सिंह, प्रशांत कुमार, कुंदन कुमार, रामलखन सिंह, धर्मपाल भगत, गोपाल शाह, मनदीप, सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...