मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- औराई। रामपुर अजरकवे मंदिर में सपरिकर श्रीराम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 251 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। लखनदेई नदी के बैगना घाट पर पंडित सुधांशु झा ने जलबोझी कराई। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को अन्न, फल, जल, पुष्प, मिष्ठान अधिवास एवं बेदी पूजन किया जाएगा। शुक्रवार को प्राण-प्रतिष्ठा, हवन एवं सीताराम नाम महायज्ञ शुरू होगा, जो एक फरवरी को विशेष कार्यक्रम के साथ समापन होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. सुरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...