मऊ, मई 2 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के नईबाजार स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर लक्ष्मी नारायण प्रतिमा स्थापित करने के लिए शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में रथ पर लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति सबसे आगे थी उसके पीछे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ चल रही थी। इस दौरान भजन संगीत पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहा था। शोभायात्रा समाप्त होने पर हल्वे का प्रसाद वितरित किया गया। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के नईबाजार दुर्गा मंदिर पर ग्रामीणों के जन सहयोग से भगवान विष्णु, लक्ष्मी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ। वाराणसी से पधारे विद्वानों ने विधि विधान से पूजन कर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, भैसाखरग, बाईपास से होत...