समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र के मरीचा पंचायत के हुसैनीपुर में नवनिर्मित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बताया जाता है कि यज्ञ स्थल से कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से गुजरी और जल लेकर यज्ञ मंडप पर पहुंची तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। मौके पर सुशील कुमार जायसवाल नवीन कुमार सिंह, प्रेम सिंह, सुबोध कुमार, सरोज कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार, दीप नारायण चौधरी, राम दिनेश चौधरी आदि ने सहयोग किया। मुख्य पुरोहित के रूप में सुधीर झा अनुष्ठान को संपन्न करा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...