सिद्धार्थ, अप्रैल 13 -- बढ़नी। नगर के कस्टम रोड पर स्थित मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। शनिवार सुबह डीजे की धुन के साथ कन्याओं एवं महिलाओं ने मंदिर से 81 कलश लेकर चरगहवा नदी के तट पर पहुंचकर मंत्रों के साथ कलश में पवित्र जल भरकर पुनः पैदल मंदिर पहुंची। इस दौरान जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर विनय शर्मा, अखिलेश मिश्र, धनंजय सिंह, रामगोपाल गोयल, सतीश शर्मा, गोलू साहू, अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...