भदोही, अक्टूबर 17 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सारीपुर गांव में चल रहे रामलीला में गुरुवार की रात कलाकारों ने श्रीराम वनगमन, केवट श्रीराम संवाद एवं भरत मिलन का मनमोहक मंचन किया। पूरा रामलीला मैदान भक्तों से भरा रहा। दशरथ एक दिन दर्पण को देखकर उन्हें यह लगता है कि अब वह वृद्ध हो चुके हैं। इसलिए वह राम को राजा बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह अपनी राय प्रजा में कहते हैं उनके विचार से गुरु वशिष्ट एवं सारी प्रजा सहमत हो जाती है। जब यह इंद्रदेव देखते हैं तो वह मां सरस्वती के पास जाकर कहते हैं कि अगर भगवान श्रीराम राजकाज में लग जाएंगे तो रावण आदि का संघार कौन करेगा। यह बात सुनकर मां सरस्वती मंथरा की जिह्वा पर बैठती हैं। मंथरा रानी कैकेई का कान भरती है और रानी कैकेई राजा दशरथ से दो वरदान मांगती है।जिसमें श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास और ...