हापुड़, मई 29 -- आर्य कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ में चल रहे आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर में बुधवार को बालिकाओं ने प्रातःकाल योगासन, प्राणायाम, ध्यान साधना का अभ्यास किया। पूनम आर्य ने बालिकाओं को पांच महायज्ञ के विषय में समझाया। शिविर में सभी बालिकाओं ने श्रद्धापूर्वक अग्निहोत्र किया। बौद्धिक सत्र में अनेकों उदाहरण के साथ भारतवर्ष की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति को विदुषी महिलाओं ने किस प्रकार आगे बढ़ाया बताया गए। जिससे बालिकाएं अपने गौरवशाली इतिहास को जान सकें। गुरुकुल चोटीपुरा से आई विभूति आर्या, प्रीति आर्या, श्रेया आर्या ने कन्याओं को तलवार बाजी के लाभ बताए और तलवार चलाने का प्रशिक्षण दिया। शिविर में बालिकाएं अनुशासन में रहकर उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण ले रही हैं। शिविर में आर्य महिलाएं शामिल होकर सभी गतिविधियों की देखभाल कर रही हैं। शिवि...