भागलपुर, मार्च 21 -- प्राणपुर। प्राणपुर थानाक्षेत्र के एनएच 81 बुद्धनगर के समीप दो दर्जन से अधिक लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे लोग गुरुवार को अपने गांव में थे। बिना सूचना के 200 के करीब पुलिस पहुंच गयी थी। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वे सिकमी जमीन पर रहते है। प्रशासन वेबजह के परेशान कर रहे है। एनएच 81 जाम की वजह से आवागमन बाधित है। प्राणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...