देवरिया, फरवरी 27 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार कस्बा के अजायब शाह मंदिर धर्मशाला स्थित प्रचीन शिवमन्दिर के कायाकल्प को लेकर बुधवार को विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मुख्य यजमानों ने ढाई सौ वर्ष पुराने इस शिव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर संकल्प लिया। लार कस्बा के दुर्गा मन्दिर शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग अतिप्राचीन होने के साथ ही खंडित हो चुकी है। इसको लेकर कई वर्षो से योजना बन रही थी। लेकिन इसका संयोग नहीं बन रहा था। महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त में यह संयोग बना है। पूजन के दौरान आज के मुख्य यजमान आशीष बरनवाल, अनुराग बरनवाल, अंकित बरनवाल ने सपत्नी पूजन कराया।वहीं इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष वर्मा, सूर्य प्रकाश जायसवाल, रामनरायन जायसवाल, ध्रुव गुप्ता, शुभम गुप्ता, समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...