हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति के तत्वावधान में सोमवार को श्रीराम भवन में 15 दिवसीय रामलीला का शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर हवन यज्ञ के साथ परायण हुआ। समिति के भवानी शंकर नीरज ने बताया कि पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री ने विधिवत हवन यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ में भगवान के स्वरूपों में रहे कुणाल पांडे, मेहुल, स्पर्श, रुद्र और अमित जोशी के अलावा पंडित रितेश जोशी, विवेक शर्मा, राजेंद्र बिष्ट सहित अन्य भक्तों ने हिस्सा लिया। संचालन समिति से विनीत अग्रवाल, प्रदीप जनौटी, अतुल अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, मंजू वार्ष्णेय, बसंत अग्रवाल, पंकज कपूर, हरि मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...