पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन संगत गुरुद्वारा तथा भट्ठा बड़ी गुरुद्वारा में सिख धर्म के दशम गुरु गोबिंद सिंह महाराज की 359 वें जन्म वर्षगांठ पर आयोजित प्रकाश पर्व में विधायक विजय खेमका शामिल हुए। गुरुद्वारा में मत्था टेककर धर्म रक्षक गुरु गोविंद सिंह को नमन किया । वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख समुदाय, सनातन धर्मावलबी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गुरु गोबिंद सिंह के धर्मनिष्ठ, राष्ट्रभक्त वीर शहजादों की शहादत को पुष्प अर्पित कर नमन किया। गुरु ग्रन्थि हरिविन्दर तथा ग्रंथि मदन सिंह ने श्रद्धालुओं को अरदास कराया। विधायक ने कहा धर्म की रक्षा हेतु सिख गुरुओं और वीर बाल बालकों का त्याग व बलिदान सबों के लिए प्रेरक है। उन्होंने बताया साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अल्प आयु...