बिजनौर, सितम्बर 12 -- मोहल्ला फतेहनगर स्थित प्राचीन गढ़ी मंदिर परिसर में आयोजित ग्यारह दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ पूर्व हिन्दू युवा वाहिनी मुरादाबाद मंडल प्रभारी डॉ एनपी सिंह ने विधि विधान पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रामलीला का आयोजन न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने का माध्यम है। बल्कि, समाज को मर्यादा, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद बाहर से आए कुशल कलाकारों ने मंच पर आकर्षक व भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। रामलीला के प्रथम दिवस का मंचन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। दर्शक दीर्घा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक भारी भीड़ उमड़ी और मंचन के दौरान जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। आयोजन के दौरान समिति अध्यक्ष भीष्म सिंह, उपप्रधान प्...